प्रिय मित्रो
मनरेगा योजना में छत्तीसगढ़ राज्य में हो रही धांधली, भ्रस्ताचार,फर्जी मास्टर रोल,मजदूरी भुगतान में देरी,कार्यो में मशीनों का उपयोग ,फर्जी दलाल आदि बहुत साडी गड़बड़िय हो रही है जिनके बिरुद्ध शिकायते भी हो रही है परन्तु प्रशासन कोई भी कार्यवाही नहीं कर रहा ,अभी एक पूर्वे मंत्री ने जब शिकायत की तो १८ आधिकारियो को सुरगुजा जिले में निलम्बित किया गया है,यह सिर्फ एक प्रकरण नहीं है यैसे हजारो लाखो प्रकरण मौजूद है लेकिन गरीबो की सुनता कौन है, अब हेर दिन गरीब तो मंत्री के दरवाजे पे खड़ा तो नहीं रहेगा न ,इसी बात का फायदा उठाया जा रहा है मनरेगा योजना में .
अब ८ जिलो में लोकपाल की नियुक्ति हुयी है कार्यालयों में इतनी शिकायते हुयी है की लोकपाल क्या करेगा सरकार वसूली एजेंट बन के रहेगा बस .
हमारा सिर्फ ये कहना है की गरीब मजदुर अपनी एक दिन का कम छोड़ कर अपनी मजदूरी के लिए कार्यालयों का चक्कर लगता फिरे ,आधिकारी मंत्री और विधायको को अगर वेर्सो वेतन नहीं मिले तो क्या करेंगे .जबकि इनके पास भ्रस्ताचार के माध्यम से भी कमाई होती है तो भी अपने वेतन के लिए वेर्सो नहीं रुक सकते तो एक मजदुर के साथ येसा क्यों उसकी तो कोई उपरी कमाई नहीं होती,
मनरेगा योजना में इस तरह बड़े पैमाने पे हो रहे भ्रस्ताचार को हमें आगे आकर रोकना ही होगा .
धन्यवाद
आपका साथी
संजय शर्मा
राज्य संयोजक
ग्राम अधिकार मंच छत्तीसगढ़
No comments:
Post a Comment