Sunday, June 19, 2011

लोकपाल बिल के लिए आम जनता का सुझाव सरकार को लेना होगा

लोकपाल बिल को लेकर हमने देखा की पिछली बैठक में कोई निर्णय नहीं हुआ और कोई सहमति नहीं बन पाई दो-दो ड्राफ्ट संसद में रखने की बात महामुर्खो ने की उन्हें तो सरम नहीं पर मुझे बहुत सरम आई की जिन लोगो पे भरोसा करके लोंगो ने नेतृत्व उनके हाथ में दिया वे इतने बड़े मूर्खतापूर्ण बात कर रहे है ,मेरा उनसे सवाल यह है की क्या कमिटी में १० सदस्य है तो १० बिल ड्राफ्ट होगा क्या ,

अगर येसा हुआ तो मै देश के १२० करोड़ लोंगो से कहूँगा की सभी १२० करोड़ लोग देश हित के लिए एक - एक बिल तैयार कर संसद को भेजे ताकि हमारे नौकरों को उनकी जबाबदारी समझ में और उन्हें पता चले की उनका मालिक भी होशियार है .

लोकपाल बिल के लिए आम जनता का सुझाव सरकार को लेना होगा क्योकि ये कोई उनके हित या अहित की बात नहीं हो रही है ये देश के १२० करोड़ लोंगो के जीवन से जुड़ा हुआ है, अगर इसमे कोई भी सरकार ने गलती की तो अगला चुनाव सामने होगा फिर उनके मालिक तय करेंगे की किस नौकर को नौकरी पे रखना है .

No comments:

Post a Comment