आज शाम को मै मार्केट में गया था वह दुकान में टी व्ही चल रही थी जिसमे न्यूज़ आ रहा था वह समाचार येसा था की मेरी और मेरे साथ खड़े तमाम ग्राहकों की निगाहे अपने आप चली गयी और सभी लोगो ने बड़े धयान से समाचार को देखने लगे वह समाचार यह था की दिल्ली पुलिस ने रामलीला मैदान में हुयी घटना की रिपोर्ट सुप्रीम को दी है जिसमे दिल्ली पुलिस ने कहा है की रामलीला मैदान में कोई लाठी चार्ज नहीं हुआ इस समाचार के साथ ही न्यूज़ चैनल ने उक्त घटना की रिकार्डिंग भी दिखाई जिसमे साफ दिख रहा है की पुलिस लोगो पर लाठिया बरसा रही है ,इस न्यूज़ को देख वह खड़े सारे लोग हैरान रह गए और सोचने और चर्चा करने लगे की क्या दिल्ली पुलिस के आला अफसरों को या रिपोर्ट तैयार करने वाले कमिश्नर को यह विडिओ फिल्म न्यूज़ में नहीं दिखाई दे रही जो की कई दिनों से लगातार प्रसारित हो रही है ,देश में कुछ लोग अपने आपको इतना होशियार समझाते है की बाकि देश की जनता उन्हें मुर्ख दिखाई देती है ,दिल्ली पुलिस सोच रही है की पूरा देश तो अँधा है उन्हें क्या पता चलेगा की उस रत रामलीला मैदान में क्या हुआ था ,परन्तु दिल्ली पुलिश को ये नहीं मालूम की लोग अंधे नहीं दिल्ली पुलिस खुद aधी है येसा हम सभी को लग रहा है ,दिल्ली पुलिस का झूठा चेहरा साफ दिखाई दे रहा है .
No comments:
Post a Comment